Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Steal 2 1 Lakhs from Grocery Store in Mujoria

किराने की दुकान से 2.10 लाख नगदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Badaun News - मुजरिया के वितरोई स्टैंड के पास चोरों ने एक किराना दुकान से 2 लाख 10 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। दुकान स्वामी योगेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर मनोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 16 Jan 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on

मुजरिया। क्षेत्र के गांव वितरोई स्टैंड के पास चोरों ने एक दुकान से दो लाख 10 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। दुकान स्वामी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कलुआ डहर निवासी योगेश कुमार पुत्र नत्थू की मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव वितरोई स्टैंड के पास सात दुकाने हैं। जिसमें से एक दुकान योगेश के पास है। जिसमें वह किराना की दुकान चलाते हैं। बताया जाता है कि 13 जनवरी की रात उनकी दुकान में चोर घुस आए और दुकान में रखी दो लाख दस हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। मामले की जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें