Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंThieves gang raid in Saifullaganj and Fatanpur firing from villagers in Muchouta

सैफुल्लागंज और फतनपुर में चोर गिरोह का धावा, ग्रामीणों से मुचौटा में फायरिंग

नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज और उससे सटे गांव फतनपुर में शनिवार रात चोर गिरोह ने पांच घरों को निशाना बनाया। बिजली कर्मचारी समेत दो घरों से चोर नगदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 12 Oct 2020 03:05 AM
share Share

सहसवान। हिन्दुस्तान संवाद

नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज और उससे सटे गांव फतनपुर में शनिवार रात चोर गिरोह ने पांच घरों को निशाना बनाया। बिजली कर्मचारी समेत दो घरों से चोर नगदी जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। जबकि तीन स्थानों पर जाग होने के बाद चोरों को भागना पड़ा। गांव फतनपुर में ग्रामीणों से मुचौटा हो गया और लोगों ने चोरों का पीछा किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया, इसके बाद जंगल की ओर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन रविवार शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस की सुस्त कार्रवाई से लोगों में विरोध है कि चोर गिरोह की घटना के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

रविवार को कस्बा एवं फतनपुर गांव में चोरी की वारदात के बाद लोगों में दहशत देखने को मिली है। कस्बा व गांव में लोगों के बीच बैठकर आपस में बात करते देखने को मिले हैं, लोग दिन भर चोरों द्वारा दिए गए घटना के अंजाम पर चर्चा करते रहे हैं। कस्बा के मोहल्ला सैफुल्लागंज में बिजली विभाग के कर्मचारी मेघ सिंह का मकान बाहरी दिशा में है। शनिवार रात उसके घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से दो लाख 60 हजार की नगदी, सोने, चांदी के जेवरात समेत करीब छह लाख का सामान चोरी कर लिया।

इसी मोहल्ले में विद्यावती के घर से 24 हजार की नगदी और चांदी की पायजेब पार कर दीं। इसी रात चोर इसी मोहल्ले में सुनीता पत्नी नरेश और राशिद पुत्र साबिर के घर में घुसे लेकिन जाग होने पर वहां से भाग निकले। इसके बाद चोरों ने मोहल्ले से सटे गांव फतनपुर में सुभाष पुत्र छोटे लाल के घर धावा बोला लेकिन यहां भी जाग होने पर भाग निकले तो ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करना शुरु कर दिया। काफी दूर तक पीछा करने के जंगल में चोरों ने ग्रामीणों पर फायर कर दिया। इसके बाद ग्रामीण वापस लौट आए, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इधर मेघ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी लेकिन रविवार शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। ग्रामीणों में पुलिस की कार्रवाई की सुस्ती को लेकर आक्रोश नजर आया है।

शॉल से चोर गिरोह की पहचान करेगी पुलिस

सहसवान कस्बा और फतनपुर गांव में पांच घरों में चोर गिरोह ने धावा बोल दिया। दो घरों से चोरी करने में कामयाब रहे और तीन घरों के लो जाग गए तो चोर गिरोह के सदस्यों को भागना पड़ा है। फतनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि भागने के दौरान एक चोर की शाल भी खेत में लगी तारों की कंटीली बाड़ में फंसी रह गई। चोर शॉल छोड़कर भाग गए हैं, बताया जा रहा है चोरों की शॉल पुलिस ले आई है, पुलिस चोरों की शॉल ग्रामीणों को दिखाकर पहचान करेगी और गिरोह के करीब पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें