Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThief Caught After Stealing Purse from Woman on Train in Bisauli
ट्रेन में सवार महिला का पर्स ले उड़ा उचक्का
Badaun News - बिसौली में ट्रेन में सवार अर्चना का पर्स एक उच्चका ने खींच लिया। महिला के शोर मचाने पर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया और महिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 11 Sep 2024 07:05 PM
बिसौली। ट्रेन में सवार पीलीभीत निवासी अर्चना पत्नी आकाश का पर्स खींचकर एक उच्चका दबतरा स्टेशन पर उतरकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उच्चके को पकड़ लिया। लोगों ने इसकी सूचना दबतोरी पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसमें एक मंगलसूत्र,चांदी के खड़ुवा,पाजेब व 140 रुपये नकद मिले। पुलिस ने महिला को पर्स लौटाकर आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।