एक ही रात में कुआं के चोर आठ नलकूपों से ले गये सामान
Badaun News - सलारपुर इलाके में नलकूपों से लगातार चोरी हो रही है। पुलिस ने अब तक 16 से अधिक मामलों में तहरीर लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हाल ही में, चोरों ने एक रात में कई किसानों के नलकूपों से केबल और अन्य...
सलारपुर इलाके के सिविल लाइंस व कुंवरगांव इलाके में नलकूपों में लगातार चोरी हो रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की जगह तहरीर लेकर रख रही है। दोनों थाना क्षेत्रों में 16 से अधिक चोरी हो चुकी है। इस बार कुआं के चोरों ने कुंवरगांव क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर और मोंगर में एक ही रात में चोर आठ नलकूपों से केबल, स्टार्टर व अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र में नलकूपों पर चोरी करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात भी चोर कासिमपुर में किसान जवाहर पुत्र उमराय के नलकूप की दीवार में नकब लगाकर केबल, स्टार्टर व अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। इसके अलावा पड़ोसी गांव मोंगर में प्रेमपाल, धर्मवीर, उमेश, भूरे, जाहरी, मितेंद्र और मुकेश आदि किसानों के नलकूप से चोर हजारों रुपये कीमत का केबल व अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। इससे पूर्व भी चोर क्षेत्र के गांवों में से कई नलकूपों से हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटनाओं से किसानों में रोष है। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह का कहना है कि जल्दी चोरों को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।