Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThe world will be involved in online Urs

ऑनलाइन उर्स में शरीक होंगे दुनिया के मुरीद

Badaun News - कस्बे में बदायूं-उसैहत रोड स्थित मजार शरीफ पर होने वाले सालाना उर्स में कोरोना कर्फ्यू के चलते कोई सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा। यह उर्स कमेटी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 21 May 2021 03:42 AM
share Share
Follow Us on

ककराला। हिन्दुस्तान संवाद

कस्बे में बदायूं-उसैहत रोड स्थित मजार शरीफ पर होने वाले सालाना उर्स में कोरोना कर्फ्यू के चलते कोई सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा। यह उर्स कमेटी ने एडीएम, एसपी सिटी के बैठक में स्पष्ट कर दिया। बैठक के बाद अफसर मजार शरीफ पहुंचे। कमेटी ने कहा कि देश, दुनिया के मुरीद ऑनलाइन उर्स में शरीक होंगे। यू-ट्यूब आई सकलैनी चैनल पर उर्स भी लाइव प्रसारण होगा।

कस्बे में होने वाले सालाना उर्स में दुनिया भर से बढ़ी संख्या में जायरीन एवं अकीदतमंद आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना कर्फ्यू की वजह से शासन की जारी गाइडलाइन के मुताबिक सादगीपूर्ण तरीके से चंद लोगों की मौजूदगी में मनाया जायेगा। उर्स की इंतजामिया कमेटी ने मियां के मुरीदों से अपने घरों पर रहकर ऑनलाइन उर्स में शामिल होने की अपील की है। 22 मई शनिवार को कुल शरीफ की फतह सुबह 11 बजे होगी। शाह सकलैन मियां हुजूर के भाई मुमताज मियां ने कहा कि हमारे परिवार के चंद लोगों के साथ सिर्फ उर्स के दौरान होने वाली रस्मों रिवाज को पूरा किया जायेगा। एडीएम ऋतु पूनिया, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान, सीओ दातागंज बलदेव सिंह, तहसीलदार करनवीर सिंह, ईओ राम सिंह इंस्पेक्टर अलापुर ओमप्रकाश गौतम, हाजी गाजी सकलैन मियां, हाजी मुंतखब मियां, इंतखाब हमजा सकलैनी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें