वैक्सीन लगी नहीं और महिला को दे दिया सार्टिफिकेट
फाइलों में गड़बड़ी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल भी गड़बड़ी करने लगा है। महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी ही नहीं लेकिन मैसेज के...
बिसौली। हिन्दुस्तान संवाद
फाइलों में गड़बड़ी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल भी गड़बड़ी करने लगा है। महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी ही नहीं लेकिन मैसेज के साथ-साथ कोविन ऐप से सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया। जिससे टीकाकरण कराने वाली महिला चौंक गई है। उसने सीएमओ से लेकर सीएम तक शिकायत की है।
नगर के मोहल्ला ठाकुरान निवासी अधिवक्ता आमोद मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बीती 3 अप्रैल को वैक्सीन लगवाई थी। उनको मिले रिकॉर्ड कार्ड के मुताबिक बीती 15 मई को दूसरी डोज दी जानी थी। 15 मई को लक्ष्मी देवी सुबह दस बजे टीकाकरण केंद्र पहुंचीं। महिला के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें वैक्सीन उपलब्ध न होने की बात कहकर वापस भेज दिया।
घर पहुंचने के बाद उनके मोबाइल पर बधाई संदेश के साथ-साथ दूसरी डोज लगाए जाने संबंधी संदेश प्राप्त हुआ। लक्ष्मी देवी के अधिवक्ता पुत्र अर्पित मिश्रा ने संदेश के अनुसार कोविन एप से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लक्ष्मी देवी का आरोप है कि जब उन्होंने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को उक्त संबंध में बताया तो उनके साथ अभद्रता की गई। यदि उन्हें दूसरी डोज न मिली तो स्वास्थ्य लाभ की जगह हानि हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।