गाइड लाइन ने टाल दी दूसरी डोज, पहली डोज को कम लोग निकले
बदायूं जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य केवल 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में ही सोमवार को किया गया। टीकाकरण के लिये 82 केंद्रों पर लगाया गया और सुबह नौ...
बदायूं जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य केवल 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में ही सोमवार को किया गया। टीकाकरण के लिये 82 केंद्रों पर लगाया गया और सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण चला है। सोमवार को जिले में केवल 982 लोगों का वैक्सीनेशन हो पाया है। जिले में टीकाकरण कम रहा है। इसमें 140 लोगों दूसरी डोज बाकी पहली डोज लगी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम ने बताया कि शासन से दूसरी डोज को गाइड लाइन बदल दी है। दूसरी डोज अब 16 सप्ताह बाद कर दी, इसलिये दूसरी डोज लगवाने वाले तमाम लोगों को टीकाकरण केंद्रों से वापस जाना पड़ा है। जिला पुरुष अस्पताल में पहली डोज वालों की भीड़ दिखी है, बाकी देहात के सेंटर दातागंज, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, उझानी सहित इलाकों के सेंटरों पर बहुत कम टीकाकरण हो पाया है। अधिकांश जगह पंजीकरण की दिक्कत आयी।
टीकाकरण के लिये लगी लंबी लाइनें
स्थान : जिला पुरुष अस्पताल
जिला पुरुष व महिला अस्पताल में टीकाकरण सोमवार को किया गया। इन अस्पतालों में सुबह से इतनी ज्यादा भीड़ थी कि लाइन तक लगवानी पड़ी। जिला पुरुष अस्पताल में तो लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। दोपहर बाद तक भीड़भाड़ की स्थिति रही है, यहां सबसे ज्यादा पहली डोज लगवाने वाले आये थे। अधिकांश लोगों के पास पंजीकरण को लेकर दिक्कत आई है, लोगों को स्टाफ ने समझाकर पंजीकरण कराया है।
सहसवान में ठंडा रहा टीकाकरण
स्थान : सहसवान सीएचसी
सहसवान। सीएचसी पर सोमवार को वैक्सीनेशन किया गया। दोपहर दो बजे तक मात्र 10 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे उसके बाद अन्य 6 लोग पहुंचे काफी देर इंतजार करने के बाद भी 10 लोग पूरे न होने पर उन्हें ढ़ाई बजे वापस कर दिया गया। मंगलवार को बुलाया गया, मोहित सक्सेना ने बताया सीएचसी पर 100 लोगों के साथ उप केंद्रों पर 500 लक्ष्य रखा गया था लेकिन सीएससी पर 10 लोगों को ही वैक्सीन लगी जबकि अन्य लोगों को 10 लोग पूरे न होने पर मंगलवार को बुलाया गया है। उन्होंने बताया सेकेंडरी डोज 82 दिन होने के कारण 45 से ऊपर वालों को पहली डोज ही लगाई जानी है
सामान्य रहा टीकाकरण
स्थान : दातागंज सीएचसी
दातागंज। नगर की सीएचसी केंद्र पर कोरोना का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सामान्य की तरह हुआ, कुछ खास ज्यादा भीड़ नहीं लगी। लोग पंजीकरण कराकार पहुंच रहे थे। जो लोग पंजीकरण नहीं करा पा रहे थे उनके लिये स्टाफ के द्वारा जानकारी दी गई। टीकाकरण सुबह से शाम तक करीब 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
केवल टीकाकरण, न दवा न पंजीकरण
स्थान : बिसौली सीएचसी
बिसौली। कोरोना टीकाकरण सीएचसी केंद्र पर किया जा रहा है। यहां पंजीकरण को लेकर काफी दिक्कत रही है, लोग टीकाकरण के लिये सुबह से शाम तक पहुंचते रहे हैं। यहां कई लोगों का टीकाकरण तो बिना पंजीकरण की वजह से टीकाकरण नहीं हो पाया है। वहीं पंजीकरण की व्यवस्था तो नहीं थी, साथ ही बुखार एवं दर्द की दिक्कत होने पर भी दवा नहीं मिली है।
टीकाकरण को रहा सन्नाटा
स्थान : बिल्सी सीएचसी
बिल्सी। सीएचसी केंद्र पर टीकाकरण को लेकर काउंटर तो लगाया गया, लेकिन टीकाकरण बेहद कम रहा है। यहां सुबह से शाम तक सन्नाटा रहा और 20 लोगों को वैक्सीन लग पाई है। यहां पहली डोज के ही अधिक लोगों को लगी है, दूसरी डोज का टीकाकरण कम होने की वजह से टीकाकरण बेहद कम रहा है।
40 लोगों का हुआ पहली डोज का टीकाकरण
उझानी। सीएचसी पर पहली डोज का 40 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। वहीं चार लोगों को टीकाकरण का स्लोट 84 दिन का होने के कारण वापस लौटना पड़ा। पहले दूसरी डोज 45 दिन में लग रही थी। जिसे बढ़ाकर अब 84 दिन कर दिया गया है। सीएचसी के टीकाकरण प्रभारी आयुष कुमार ने बताया कि 18 से अधिक उम्र के टीकाकरण बगैर पंजीकरण नहीं हो सकता। अभी 45 से 60 वर्ष तक के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।