पांच वर्षों में नए साल का सबसे ठंडा दिन रहा 2018
Badaun News - नए वर्ष पर मौसम साफ रहा है। जिले का तापमान भी खास नहीं गिरा। जिसकी वजह से नए वर्ष का पहला दिन ठंडक भरा ज्यादा नहीं रहा है। यही नया वर्ष नहीं पिछले पांच वर्ष से कोई खास ठंड नववर्ष के दिन नहीं रही...
नए वर्ष पर मौसम साफ रहा है। जिले का तापमान भी खास नहीं गिरा। जिसकी वजह से नए वर्ष का पहला दिन ठंडक भरा ज्यादा नहीं रहा है। यही नया वर्ष नहीं पिछले पांच वर्ष से कोई खास ठंड नववर्ष के दिन नहीं रही है।
पांच वर्षों में सिर्फ 2018 ने रिकार्ड बनाकर कायम किया है। नए साल का नया दिन चटकती धूप के साथ गुजर गया है। अब पूरे वर्ष कैसा मौसम रहेगा संदेश भी दे दिया है।जिले में पिछले पांच वर्ष से सर्दी के मौसम में ठंड का स्तर कम क्यों हो रहा है। इस मौसम को दोष दें या फिर पर्यावरण को दोष दिया जाए, कि हर वर्ष मौसम में कुछ बदलाव एहसास हो रहा है।
हर वर्ष सर्दी के मौसम में सर्दी और बरसात के मौसम में बरसात कम होती जा रही है, इससे लोग जिले की जलवायु पर नजरें टिकाए हुए हैं। जिले में पिछले पांच वर्ष से लगातार नववर्ष के दिन कोई खास ठंड भरा दिन दिखाई नहीं दे रहा है। अगर एक जनवरी 2018 का दिन छोड़ दिया जाए तो जिले के अन्य वर्षों में कोई खास ठंड भरा दिन नहीं रहा है।
हालांकि इस साफ मौसम की वजह से लोगों को खुशियां मनाने का मौका अच्छा मिला है, बुजुर्गों की मानें तो पांच-दस वर्ष पहले अक्सर नववर्ष के दिन भीषण सर्दी देखी गई है। मगर इन पांच वर्षों में 2018 ने रिकार्ड कामय किया है और 2019 ने नए साल के पहले दिन तापमान गिराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।