Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThe animal is disturbed by the public the Panchayat department has not been created

जनता को परेशान कर रहे छुट्टा जानवर, पंचायत विभाग ने नहीं बनवाई गोशाला

Badaun News - इस्लामनगर ब्लाक क्षेत्र के गांव में छुट्टा जानवर की समस्या दूर नहीं पाई है। गांव-गांव छुट्टा जानवर समस्या बनकर घूम रहे हैं, लेकिन गांव में जानवरों के लिए गोशाला नहीं बन पाई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंSun, 9 June 2019 05:36 PM
share Share
Follow Us on

इस्लामनगर ब्लाक क्षेत्र के गांव में छुट्टा जानवर की समस्या दूर नहीं पाई है। गांव-गांव छुट्टा जानवर समस्या बनकर घूम रहे हैं, लेकिन गांव में जानवरों के लिए गोशाला नहीं बन पाई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी डीएम के द्वारा दिए गए आदेशों को हवा में ले रहे हैं। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गांव-गांव गोशाला बनाकर गोवंशों को रखने के निर्देश दिए थे। इसके लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी लगाए गए तथा ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी।

मगर यह जिम्मेदारी कागजों तक सिमटकर रह गई है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में अस्थाई गोशालाएं बनाने का ख्याब अधूरा रह गया है। ब्लॉक के दर्जनों गांवों में अभी तक अस्थाई गोशाला ही तैयार नहीं हो सकी हैं, और जिन गांवों में अस्थाई गोशाला का निर्माण भी हुआ है वहां सब व्यवस्थाएं मात्र कागजों पर ही चल रही है। दर्जनों की संख्या में आवारा पशुओं के झुंड इधर-उधर घूम रहे हैं। कस्बा व गांव क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर यह जानवर हादसे का कारण बन रहे हैं। मगर ग्राम प्रधान गोशाला नहीं बनवा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें