किशोरी की मौत की वजह साफ न होने पर बिसरा प्रिजर्ब
उसावां क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने अपने प्रेमी की आत्महत्या के बाद अवसाद में आकर खुदकशी कर ली। युवक ने फांसी लगाकर जान दी थी। किशोरी खेत से लौटते समय बेहोश होकर गिर गई और डॉक्टर ने उसे मृत...
उसावां क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को प्रेमी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसके कुछ देर बाद गांव निवासी नाबालिग किशोरी प्रेमिका की भी मौत हो गई। मंगलवार को किशोरी के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह साफ न होने से उसका बिसरा प्रिजर्ब किया गया है। किशोरी की मौत के बाद पहुंची पुलिस को परिजनों ने खेत से लौटते समय अचानक गिरने से उसकी मौत होने की बात कही थी। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को नाबालिग किशोरी की मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी खेत से बाजरा काटकर घर लौट रही थी। रास्ते में वह अचानक बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन में परिजन उसे अलापुर के एक डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने के बाद किशोरी ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया था।
थाना उसावां क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने प्रेमी युवक के फांसी लगाकर खुदकशी करने की सूचना के बाद अवसाद में आकर अपनी जान दे दी। युवक रविवार को पड़ोसी गांव वमनपुरा में दावत खाने को घर से निकला था। सोमवार को उसका शव गांव के बाहर खेतिहर इलाके में फंदे पर लटका मिला।
मंगलवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा प्रिजर्ब किया गया है। बिसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। मामले की जांच चल रही है।
केके तिवारी, सीओ दातागंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।