किशोरी प्रेमी संग गई, आरोपी पर मुकदमा
Badaun News - क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शुक्रवार सुबह गोबर डालने गई थी, जहां वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला...
क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी शुक्रवार सुबह घर के बाहर गोबर डालने गई थी। इसी दौरान वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने कादरचौक क्षेत्र के एक युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी गांव के स्कूल के मैदान में गोबर डालने गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पिता के अनुसार इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी को थाना कादरचौक के गांव सकरी निवासी अमित के साथ जाते देखा है। इसके बाद पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।