अटेंडेंस नहीं हुई लॉक, शिक्षकों को मार्च का नहीं मिला वेतन
Badaun News - नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला। उन्होंने बीएसए को पत्र लिखकर वेतन दिलाने की गुहार लगाई है। अटेंडेंस लॉक न होने के कारण उनका वेतन आहरित...

अटेंडेंस लॉक नहीं होने के कारण नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला। आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने बीएसए को पत्र भेजकर वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को प्रत्येक महीने की 21 तारीख को निर्धारित पोर्टल पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की अटेंडेंस लॉक करनी होती है। नगर क्षेत्र में तीन परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों ने नगर शिक्षाधिकारी के माध्यम से बीएसए को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीते मार्च माह में प्रधानाध्यापकों ने समस्त स्टाफ की निर्धारित तिथि पर अटेंडेंस लॉक की थी। लेकिन जब इन स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला तो उनमें खलबली मची। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों से इस बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि उनके द्वारा अटेंडेंस लॉक करने के बाद संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी उपस्थिति को लॉक नहीं किया, जिसकी वजह से उनका वेतन आहरित नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।