योगाचार्य गिरधारी ने गोद लिये टीबी मरीज
Badaun News - डाइट ऑडिटोरियम में टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। योगाचार्य गिरधारी लाल ने 20 टीबी मरीजों को गोद लिया और उनकी स्वास्थ्य जिम्मेदारी ली। उन्होंने मरीजों के लिए पोषण पोटली और...

डाइट ऑडिटोरियम में टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें योगाचार्य गिरधारी लाल ने अपनी टीम के साथ 20 टीबी के मरीजों को गोद लिया। योगाचार्य ने मरीजों के लिए तीसरी पोषण पोटली उपलब्ध करायी। योगाचार्य गिरधारी लाल राठौर ने टीबी का इलाज पूर्ण होने तक उनके स्वास्थ्य की पूर्ण जिम्मेदारी ली। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने कहा कि टीबी के मरीज समय से उपचार लेने पर छह माह के इलाज में पूरी तरह सही हो जाएंगे। निश्चय पोषण योजना के तहत 1,000 रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से उनके खातों मे दिए जाते हैं। कोई भी मरीज बीच में इलाज न छोड़ें नहीं तो टीबी और खतरनाक हो सकती है। 10 अप्रैल से शुरू हुआ 20 दिवसीय दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। भीम सेन सागर, योगेंद्र पाल सिंह, एमपी सिंह, वीरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश, सुरेंद्र पाल सिंह, नवल किशोर, नरेश कुमार सिंह राठौर, पीके शर्मा, केसी लाल, संदीप राजपूत, सूरज पाल सिंह यादव, सुदेश सक्सेना, शाहिद हुसैन, उमाशंकर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।