इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली की घटना, तालाब में मिली लाश

शुक्रवार सुबह सिठौली गांव में  तालाब में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों  एवं राहगीरों से पूछताछ के बाद शिनाख्त शांति टेलर...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान टीम, बदायूं इस्लामनगर, Fri, 21 Feb 2020 04:22 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार सुबह सिठौली गांव में  तालाब में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों  एवं राहगीरों से पूछताछ के बाद शिनाख्त शांति टेलर इस्लामनगर के रूप में हुई। शांति टेलर बीती रात से अपने घर से लापता था। सूचना पर सीओ बिल्सी भी मौके पर पहुंच। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ स्लामनगर जसवीर सिंह ने बताया मृतक के शरीर पर कहीं भी कोई चोट का निशान नहीं है, बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी । कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला टंकी का रहने वाला 65 वर्षीय शांति , पेशे से टेलर थे। बीती रात से अपने घर से लापता थे। उसके पुत्र उमेश ने बताया कि परिजनों ने उसे काफी तलाश किया। इस्लामनगर से लगभग तीन किलोमीटर दूर उसकी लाश मिलने से वह हतप्रभ हैं। हालांकि उमेश ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी से इंकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें