Suspicious Equipment Found in Wheat Field Police Investigate गेहूं के खेत में गैस कटर सहित लॉक काटने का मिला सामान, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSuspicious Equipment Found in Wheat Field Police Investigate

गेहूं के खेत में गैस कटर सहित लॉक काटने का मिला सामान

Badaun News - कस्बा के गौंतरा मोड़ पर गेहूं के खेत में गैस कटर और अन्य सामान मिला। किसानों ने चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हाल ही में चोरों ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 28 March 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं के खेत में गैस कटर सहित लॉक काटने का मिला सामान

कस्बा के गौंतरा मोड़ पर गेहूं के एक खेत में गैस कटर सहित अन्य सामान पड़ा मिला। किसानों ने इसकी जानकारी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं के गौंतरा मोड़ के पास गेहूं के एक खेत में दो गैस कटर,सिलेंडर,पाइप समेत अन्य सामान मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह किसान जब अपने खेतों पर पहुंचे तो गैस कटर समेत अन्य सामान पड़ा देखकर भौचक्के रह गए। किसानों ने आननफानन में इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने गैस कटर समेत अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें कि पिछले दिनों कस्बा में चोरों ने एक सर्राफ की दुकान काटी थी। वारदात के बाद चोर एक गैस कटर भी मौके पर छोड़ गए थे। गैस कटर समेत अन्य सामान मिलने पर व्यापारी चौकन्ने हो गए हैं। इस संबंध में चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि गैस कटर व अन्य सामान कहां से आया, इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।