Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSuspicious Death of Young Man Linked to Drug Use in Kakrala

युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Badaun News - ककराला के वार्ड संख्या 24 में 23 वर्षीय मुजीब की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मुजीब नशे का आदी था और खेत पर नशे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 13 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 24 निवासी किसवर अली के 23 वर्षीय पुत्र मुजीब की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक नशे का आदी थी। युवक अपने खेत पर गया था। वहां उसने नशे का इंजेक्शन लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफन कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें