उझानी के मिहौना गांव में संदिग्ध हालातों मे विवाहिता की मौत
Badaun News - उझानी के मिहौना गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने पति और बच्चे के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई थी। महिला को बेहोशी की हालत में चारपाई पर पाया गया। चिकित्सकों ने उसे...
बदायूं/उझानी। उझानी इलाके के मिहौना गांव में संदिग्ध हालातों में महिला की मौत हो गई। महिला पति के साथ परिवार में होने वाली शादी में पति और एक बच्चे के साथ शामिल होने आई थी। महिला पति सास और बच्चों के साथ हिमाचल रह रही थी। मिहौना निवासी दुर्वेश कुमार लंबे समय से परिवार के साथ हिमाचल में रहकर किसी कंपनी मे नौकरी कर रहे है। पिछले सप्ताह 11 नबंवर को वह परिवार में आजाद की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पति दुर्वेश सोमवार को बच्चे के साथ विनावर इलाके में एक रिस्तेदारी मे चले गए। मंगलवार की सुबह 30 वर्षीय पत्नी सर्वेश घर मे ही चारपाई पर तहारी देवरानी को बेहोशी की हालत में मिली। जिसे तहेरा देवर गोपाल मां के साथ सर्वेश को लेकर सीएचसी पहुंचा जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के गर्दन पर चोट का निशान है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे ले लिया है। पति और मायके वालो के आने पर पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।