Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSuspicious Death of Jagveer Family Changes Statement Amid Allegations Against Police

मौत के बाद हंगामा परिजनों ने बदली तहरीर, पुलिस पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

Badaun News - जगवीर की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने पहले पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, लेकिन बाद में तहरीर बदल दी। जगवीर के जहरीला पदार्थ खाने की बात स्वास्थ्य रिकॉर्ड में है। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
मौत के बाद हंगामा परिजनों ने बदली तहरीर, पुलिस पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

जगवीर की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले मृतक जगवीर के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में तहरीर बदल दी। इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जगवीर की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि पुलिस हिरासत के दौरान जगवीर ने जहरीला पदार्थ यानि चूहा मार दवाई का सेवन कर लिया था। इसके अलावा परिनजों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जगवीर प्रताड़ित किया। जगवीर की मौत के बाद परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था और एक सिपाही पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। कल आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र से जगवीर को जब जिला अस्पताल रेफर किया तब सुशीला ने बताया कि उनके पति ने पुलिस चौकी में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में भी जगवीर के जहर खाने की बात का जिक्र है। परिनजोकं पहले तहरीर देकर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

हालांकि बाद में जगवीर के परिजनों ने अपनी तहरीर में बदलाव कर दिया, जिससे मामले की दिशा ही बदली? गई। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर परिजनों ने किसके के दबाव में आकर अपनी शिकायत क्यों बदली? क्या किसी ने उन्हें धमकाया, या फिर कोई समझौता हुआ इस संबंध में जब परिवार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। वहीं पुलिस ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मृतक की मौत

कैसे ही हुई यह विसरा जांच में साफ हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें