Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंSuddenly burning bike bike running on highway couple survived

अचानक जल उठी हाईवे पर दौड़ती बाइक, बाल-बाल बचे दंपति

रिश्तेदारी से लौटते समय बदायूं मथुरा हाईवे पर कछला पुलिस चौकी के सामने दौड़ती बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगी। चलती बाइक से आग की लपटें उठने पर उस पर सवार दंपति हड़बड़ा उठते। बाइक रोक कूदकर जान...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान टीम, बदायूं कछला। Wed, 8 July 2020 01:19 PM
share Share
Follow Us on

रिश्तेदारी से लौटते समय बदायूं मथुरा हाईवे पर कछला पुलिस चौकी के सामने दौड़ती बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगी। चलती बाइक से आग की लपटें उठने पर उस पर सवार दंपति हड़बड़ा उठते। बाइक रोक कूदकर जान बचाई। आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका। माना जा रहा है कि इंजन से अचानक चिंगारी उठी ओर पेट्रोल टैंक की नली में आग पकड़ ली।

सोरों थाना क्षेत्र के रायपुर पटना जिला कासगंज निवासी उमेश सिंह पुत्र श्याम पाल पत्नी के साथ उझानी में रिश्तेदारी में आए हुए थे। बुधवार सुबह वे वापस गांव बाइक से लौट रहे थे। मथुरा हाईवे पर कछला पुलिस चौकी के समीप उनकी बाइक में अचानक लपटें उठने लगी।

बाइक से लपटें उठती देख उमेश ने जैसे तैसे बाइक को रोका और पत्नी को उताकर सामान को अलग किया और बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दूर जा खड़े हुए। इसी बीच पुलिस व अन्य लोग भी पहुंच गए,आग पर बालू डालकर काबू करने की कोशिश की लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने बाइक की आग बुझाकर चौकी पर खड़ी कर दंपति को दूसरे वाहन से गांव को रवाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें