Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंSuccessful Normal Delivery of Triplets by Doctor Akanksha Nidhi in Ujhani

उझानी सीएचसी में महिला ने तीन बेटों को दिया जन्म

उझानी में डॉक्टर आकांक्षा निधि की टीम ने ललिता की नार्मल डिलीवरी कराई, जिसमें उसने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया। सभी नवजात और प्रसूता स्वस्थ हैं। यह ललिता का पहला प्रसव था, जो काफी रिस्की था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 18 Nov 2024 04:34 PM
share Share

उझानी। नगर की सीएचसी पर डाक्टर आकांक्षा निधि की टीम ने प्रसूता की नार्मल डिलीवरी कराई। जिसने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया। तीनों नवजात प्रसूता के साथ स्वस्थ हैं। इलाके के गांव धौरेरा निवासी सुवेन्द्र कुमार ने प्रसव पीड़ा होने पर बीती शाम प्रसूता पत्नी ललिता को उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया। प्रसूता ललिता की पहली डिलीवरी थी। उसने पहली ही बार में एक एक कर तीन पुत्रों को जन्म दिया। प्रसव डाक्टर आकांक्षा निधि ने स्टाफ नर्स ज्योति, बार्ड आया शकुंतला के सहयोग से सपन्न कराया। साधारण प्रसव कुशलता पूर्वक संपन्न कराने पर प्रसूता के पति और सास ने डाक्टर स्टाफ को धन्यवाद दिया।एम ओ आई सी डाक्टर राजकुमार गंगवार ने बताया कि महिला का पहला प्रसव था जो काफी रिस्की भी था। लेकिन उनके अस्पताल की अनुभवी चिकित्सा स्टाफ की मदद से कुशलता पूर्वक संपन्न हो सका। उन्हें खुशी है कि तीनों नवजात के साथ प्रसूता भी स्वस्थ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें