शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए नगला स्कूल के बच्चे
गांव नगला डल्लू के बीडीईपी स्कूल के 25 छात्र-छात्राएं चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर राजस्थान गए हैं। उनके साथ विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षक भी हैं। इस यात्रा में बच्चे माला खेड़ा, आमेर किला, जल महल और...
गांव नगला डल्लू स्थित बीडीईपी स्कूल के 25 छात्र-छात्राएं चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए राजस्थान प्रांत के लिए रवाना हुए। बच्चों के साथ विद्यालय के प्रबंधक कीर्ति बाबू, प्रधानाचार्य वर्षा मौर्य, शिक्षक मोरपाल सिंह, हरिओम शाक्य, राजू शाक्य, निशात बी आदि साथ गए हुए हैं। बताया गया कि छात्र-छात्राओं को इस दौरान राजस्थान के माला खेड़ा, थाना गजी, विराट नगर, बीलबाड़ी, आमेर किला, जल महल, हवा महल, अलवर्त म्युजियम, विजयगढ़ किला, महर कलां, भानगढ़ किला, चांद बाबड़ी आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं को इन दार्शनिक स्थानों के इतिहास के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।