प्राइवेट फार्म भरने में छात्रों को आ रही दिक्कत
महात्मा ज्योतिबा फुल रूहेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा प्राइवेट फार्म की तारीख घोषित किए जाने के बाद लगातार छात्र फार्म भर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैंग होने के चलते छात्रों को काफी परेशानी का...
महात्मा ज्योतिबा फुल रूहेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा प्राइवेट फार्म की तारीख घोषित किए जाने के बाद लगातार छात्र फार्म भर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैंग होने के चलते छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को जिले में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फार्म भरने के लिए छात्रों को खासा परेशान होना पड़ा। साइबर कैफों पर छात्रों की भीड़ सुबह से ही लग जाती है ऐसे में साइबर कैफे वालों ने भी इस बार पूरी तैयारी कर रखी है। सोमवार को यूनिवर्सिटी की वेबसाइग हैंग होने के चलते छात्र अपना फार्म को भर नहीं सके। यूनिवर्सिटी द्वारा प्राइवेट फार्म भरने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसकी हॉर्ड कॉपी को संबधित कॉलेज में जमा करने के आदेश दिए हैं। छात्रों को फार्म भरने की अंतिम तारीख पांच जनवरी और हॉर्ड कॉपी को जमा करने के लिए आठ जनवरी निर्धारित की गई है। ऐसे में छात्रों में फार्म भरने के लिए हड़बड़ाहट बनी हुई है। इस बार यूनिवर्सिटी द्वारा लिए गए ऑनलाइन प्रवेश में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए वही परेशानी का सामना छात्रों को न करना पड़े इसलिए छात्र तय तारीख से पहले ही फार्म को भरकर कॉलेज में जमा करने में लगे हुए हैं। सोमवार को शहर में कई साइबर कैफों पर छात्र फार्म नहीं भर सके। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैंग होने के चलते फार्म नहीं भरे जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।