Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंStray Cattle Issues Persist Despite Gaushalas in Wazirganj Block

कागजों में गो संरक्षित, धरातल पर किसान परेशान

बेसहारा गोवंश संरक्षण के लिए गोशालाओं के बावजूद ग्रामीणों को मवेशियों की समस्या से राहत नहीं मिल रही है। वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहेडिया में गोशाला बनने के बाद भी कई गोंवंश खुलेआम घूम रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 7 Oct 2024 01:56 AM
share Share

बेसहारा गोवंश संरक्षण के लिए जगह-जगह गोशाला होने के बाद भी आम जनमानस को मवेशियों की समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है। खेतों से फसलें चर जाने की समस्या के साथ ही गोवंश के झुंड मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए हादसे का कारण बने हुए हैं। ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहेडिया में गोशाला बनने के बाद भी दो दर्जन से अधिक गोंवंश गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है प्रधान व सचिव द्वारा गोशाला में गोंवंश पशुओं दर्शाकर पैसा निकाला जा रहा हैं। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। जबकि धरातल पर किसानों के सामने झुट्टा गोवंश एक बड़ी समस्या बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला का निर्माण कराया गया है, उसके बावजूद सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में गोवंश घूमते रहते हैं। यहां आलम तो यह है जब अधिकारियों का शिकंजा कसता है तो यह लोग गोवंश को पकड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन बाद में यह व्यवस्थाएं चौपट रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें