म़ॉडलिंग के बच्चों को चेयरमैन ने किया सम्मानित
Badaun News - बदायूं में स्टार शाइन क्रियेटिव अकेडमी की शाखा का उद्घाटन नगर पालिका की अध्यक्षा फत्मा रजा ने किया। उद्घाटन के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और उन्हें ईनाम दिया गया। समर कैंप में...
बदायूं। शहर की रस्तोगी धर्मशाला में स्टार शाइन क्रियेटिव अकेडमी शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका की अध्यक्षा फत्मा रजा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद स्टार शाइन क्रिएक्टिव अकादमी के बच्चो सांवी और स्वरा ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिससे खुश हो कर नगर पालिका अध्यक्षा ने बच्चों को ईनाम दिया। बतादें कि संस्था द्वारा एक माह का समर कैंप लगाया गया था, कलाएं सिखाई गई थी जो नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में चेयरपर्सन के सहयोग से किया गया। चेयरपर्सन के द्वारा बच्चों को समर कैंप के प्रमाण दिए गए। जिसमे सिलाई ब्यूटीशन, डांस, ढोलक, मेंहदी, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि के प्रमाण पत्र दिए गए। संस्था की डायरेक्टर सिम्मी नज़ीर और राजीव भारती ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान नीरज रस्तोगी ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर वैशाली फिल्म क्रिएशन के निदेशक अशोक सक्सेना, वरिष्ठ कवि बिन्नी बाबू, मोह हफीज, आमिर सुलतानी, पुष्पेंद्र मिश्रा, सूर्या, रवि राठौर, पिंकी भारती, जुगनू, युवराज त्रिपाठी, कंचन, इकरा रेहमा, ओम गुप्ता, परखी गुप्ता, आरती मिश्रा, ज्योति मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।