Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSSP Reviews Law and Order in Monthly Crime Meeting Emphasizes Strict Actions Against Criminals

मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए निर्देश

Badaun News - पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, और गंभीर अपराधों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए निर्देश

पुलिस लाइन में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान थाना प्रभारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने, लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने,गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला व बच्चों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से हल करने, अपराधियों की सतत निगरानी रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थों, अवैध शस्त्रों व संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें