Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSSP Dr Brijesh Kumar Singh Inspects RTC Barracks for Upcoming Recruit Training

आरटीसी बैरक का एसएसपी ने निरीक्षण कर निर्देश दिए

Badaun News - एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने आरटीसी बैरक का निरीक्षण किया, जिसका उद्देश्य आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारियों की जांच करना था। उन्होंने बैरक की व्यवस्थाओं, भोजनालय और शौचालयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
आरटीसी बैरक का एसएसपी ने निरीक्षण कर निर्देश दिए

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरक का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से किया गया। एसएसपी ने बैरक की व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण स्थलों, भोजनालय, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। कहा, प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। एसएसपी ने अनुशासन, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षुओं के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में ये रिक्रूट आरक्षी एक सशक्त और कुशल पुलिस बल का हिस्सा बन सकें। यह तय नहीं हुआ कि आरटीसी प्रशिक्षण के रिक्रूट आरकक्षी कहां से आयेंगे। क्योंकि अभी सभी सेंटरों पर रिक्रूट आरक्षियों को फिजिकल और उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ नगर/उझानी शक्ति सिंह, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह और पुलिस लाइन के समस्त शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें