Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंSSP Brijesh Singh Transfers 13 Inspectors Sahaswan and Binawar Inspectors Sent to Line

छह प्रभारी निरीक्षक और एक महिला थानाध्यक्ष समेत 13 पुलिस कर्मियों के तबादले

एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने 13 निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। सहसवान व बिनावर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया। एसएसपी ने लापरवाह थानेदारों पर कार्रवाई की। कई अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 2 Sep 2024 12:59 PM
share Share

एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने 13 निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इसमें सहसवान व बिनावर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। पिछले कई दिन से कुछ थाना प्रभारी एसएसपी की राडार पर थे। रविवार रात एसएसपी ने लापरवाह थानेदारों के विकेट गिरा दिए। इससे पहले शनिवार रात उन्होंने आठ निरीक्षक व 38 उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया था। रविवार रात एसएसपी ने सहसवान इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनके विरुद्ध जांच चल रही थी। उन पर गंभीर आरोप लगे थे। इसकी जांच एसपी सिटी द्वारा की जा रही थी। जांच के बाद यह कार्रवाई मानी जा रही है। वहीं बिनावर इंस्पेक्टर केके शर्मा भी चार्ज पाने के बाद से चर्चा में रहे। लूट की वारदात के बाद पुलिस पर हमला हुआ। उनके लाइन हाजिर होने की वजह उनकी शिथिल और लापरवाही कार्यशैली को माना जा रहा है। एसएसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह को सहसवान की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी राकेश कुमार सिंह को शहर कोतवाल बनाया है। पुलिस लाइन से परवेज कुमार को बिनावर का प्रभारी निरीक्षक, राजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिल्सी का प्रभारी निरीक्षक, अपराध शाखा से जितेंद्र सिंह को मूसाझाग का प्रभारी निरीक्षक, मूसाझाग से मनोज कुमार का मुजरिया की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं मुजरिया थानाध्यक्ष रहीं आरती कौशिक को गैरजनपद स्थानांतरण के चलते पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं प्रभारी एचटीयू मनोज कुमार वर्मा को जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया है। इसके अलावा जांच प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर सहंसरवीर सिंह को बिनावर का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें