ध्वजारोहण के बाद एसएसपी ने दिलाई शपथ, जिले भर में याद किये जा रहे गांधी व शास्त्री जी
जिले भर में गांधी व शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है, लेकिन कोविड काल में सोशल डिस्टेंस का ध्यान पूरा रखा जा रहा है। गांधी प्रेमी उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके योगदान को याद कर रहे...
जिले भर में गांधी व शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है, लेकिन कोविड काल में सोशल डिस्टेंस का ध्यान पूरा रखा जा रहा है। गांधी प्रेमी उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके योगदान को याद कर रहे हैं। कलक्ट्रेट में गांधी शास्त्री के चित्र पर अफसरों ने पुष्प अर्पित किये इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिले भर में कोतवाली व थानों में शपथ दिलायी गयी। पुलिस लाइन में एसएसपी ने ध्वजारोहण के बाद शपथ दिलायी।
शहर के गांधी ग्राउंड स्थित गांधी की की प्रतिमा पर सुबह ही सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते चलने का संकल्प लिया। शहर में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। पुलिस लाइन में एससपी संकल्प शर्मा ने ध्वजारोहण करने के बाद शपथ दिलायी। कलक्ट्रेट में डीएम कुमार प्रशांत व एडीएम वित्त नरेंद्र बहादुर, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने गांधी-शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद सभागार में गोष्ठी में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के कामों को याद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।