Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंSpiritual Exhibition at Mini Kumbh Mela in Kakorha by Brahma Kumaris

मां वैष्णो की झांकी संग शिव ज्योर्तिलिंगम शीश महल

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने माउंट आबू के बदायूं में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी आयोजित की। सेवा केंद्र प्रभारी करुणा दीदी ने बताया कि आध्यात्मिकता व्यक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 15 Nov 2024 01:56 AM
share Share

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के बदायूं स्थित सभी सेवा केंद्रों द्वारा मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, शिव ज्योर्तिलिंगम शीश महल, माता वैष्णो की झांकी सजाई गई है। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी करुणा दीदी ने कहा कि आज व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए आध्यात्मिकता का होना परम आवश्यक है। गंगा के पवित्र जल में स्नान करने से व्यक्ति अपने तन को तो स्वच्छ कर सकता है, लेकिन मन को नहीं। मन को स्वच्छ करने के लिए उसे आध्यात्मिक ज्ञान गंगा में स्नान करना ही होगा। मन पवित्र होने पर ही व्यक्ति का कर्म पवित्र हो पाएगा और वह अपने जीवन को श्रेष्ठ बना पाएगा। बीके करुणा दीदी ने कहा कि प्रदर्शनी में पहुंचकर माता वैष्णो की झांकी एवं ज्योर्तिलिंगम शीश महल के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें। ब्रह्माकुमारी बहन बीके अरुणा दीदी, बीके किरण दीदी, बीके मिथलेश, रत्नेश, बीके शिवानी, मुन्नालाल शाक्य, दीनदयाल, मुन्नालाल झा, धर्मवीर, नरेश, श्रीपाल, हृदय मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें