दावत खाकर लौट रहा बाइक सवार पेड़ से टकराया, मौत
Badaun News - वजीरगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 23 वर्षीय सत्यपाल की मौत हो गई और उसका साथी राजू घायल हो गया। दोनों शादी की दावत खाकर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को...
वजीरगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका एक साथी घायल हो गया। बाइक सवार अपने अन्य साथियों के साथ शादी की दावत खाकर वापस घर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलाबबाग निवासी सत्यपाल 23 वर्ष पुत्र सिपट्टर अपने साथी मोहल्ले में रहने वाले 21 वर्षीय राजू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा में एक शादी समारोह की दावत खाने गया था। उसके साथ नगर के अन्य युवक भी अपनी-अपनी बाइकों से दावत खाने गए थे। देररात सभी लोग दावत खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि दावत खाकर सत्यपाल अपने अन्य साथियों के साथ लहरा गांव से निकला ही था। इसी दौरान सत्यपाल अपना संतुलन खो बैठा और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे सत्यपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में राजू घायल हो गया। साथियों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं, घायल राजू को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।