मां की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार, बाकी की तलाश
Badaun News - एक महिला की मौत झगड़े के दौरान हुई थी। पुलिस ने पति की शिकायत पर बेटे और बहुओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। बेटा राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उमाशंकर ने आरोप लगाया कि बेटे और...
झगड़े के दौरान हुई महिला की मौत के बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर बेटे और बहूओं पर मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मुकदमे में वांछित बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। सदर कोतवाली की मोहल्ला शिवपुरम गली नंबर तीन में उमाशंकर ने अपनी पत्नी विमला की हत्या करने का आप अपने बेटे राजेंद्र व बहू नीलम व रश्मि पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। उमाशंकर के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गैरइरादन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था।
उमाशंकर का आरोप था कि उनके बेटे और बहुएं उनके गांव की जमीन बेचकर रुपये का बंटवारा करना चाहते थे। रुपये के बंटवारे को लेकर आए दिन बेटे और बहू उनकी पत्नी विमला से झगड़ा करते थे। इसी झगड़े को लेकर जब वह घर पर नहीं थे,बेटे और बहुओं से कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान दोनों में ओर धक्का मुक्की हुई। जिसमें उनकी पत्नी विमला की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद उमाशंकर ने बेट राजेंद्र और बहु रश्मि व नीलम पर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सोमवार को मुकदमे नामजद आरोपी बेटे राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।