Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSocial Media Posts Against India-Pakistan Tension Lead to Arrests

फेसबुक पर पाक समर्थन वाले पोस्ट पर मुकदमा

Badaun News - भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव के बीच सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डाले जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक तीन मामलों में कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में फैजगंज बेहटा में एक युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 12 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
फेसबुक पर पाक समर्थन वाले पोस्ट पर मुकदमा

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टकराव को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डाली जा रही है। पुलिस अब तक ऐसे तीन मामलों में कार्रवाई कर चुकी है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो मामले बिसौली क्षेत्र से और एक मामला हजरतपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। अब चौथा मामला फैजगंज बेहटा क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर जिंदाबाद के नारे लिखे हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद गांव के एक युवक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सुरैनी पापड़ी गांव निवासी मुकेश कुमार ने तहरीर में बताया कि 10 मई की सुबह आठ बजे गांव के ही युवक सद्दाम हुसैन ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल अपडेट की। सद्दाम ने फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे देशविरोधी नारे लिखे, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। मुकेश ने तहरीर में कहा कि यह हरकत जानबूझकर की गई और इसके पीछे समाज में नफरत फैलाने की मंशा हो सकती है। फेसबुक पोस्ट गांव के लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। इसके बाद मुकेश ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सद्दाम हुसैन के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रमेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की फेसबुक प्रोफाइल की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर तकनीकी साक्ष्य सुरक्षित किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री का किया अपमान -कादरचौक थाना क्षेत्र के गौरमई गांव के रहने वाला युवक दिल्ली में रह रहा -वायरल वीडियो की शिकायत कादरचौक पुलिस से की, जांच में जुटी पुलिस बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गौरमई गांव के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर वीडियो साझा किया है, जिसका स्क्रीन रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की फेसबुक पर शानू खान नाम से आईडी है, जिस पर उसने कल एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की गई है। वायरल वीडियो की शिकायत कादरचौक थाना पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस केवल जांच में ही अटकी हुई है। इस पोस्ट को लेकर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि फेसबुक यूज़र दिल्ली में रहता है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें