UP Board Exam : दो कंट्रोल रूम बनाने के बाद भी दौड़ेंगें छह सचल दल
बोर्ड परीक्षाओं को इस बार बेहद सुचारू रूप से कराने के लिए शासन की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब स्थानीय अधिकारी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के...
बोर्ड परीक्षाओं को इस बार बेहद सुचारू रूप से कराने के लिए शासन की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब स्थानीय अधिकारी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छह सचल दल छापेमारी करेंगे। इस बार बोर्ड ने परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्वयं संभाली हुई है।
शिक्षकों पर भी दिख रहा दबाव
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में अब सिर्फ दो सप्ताह ही बचे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ शिक्षकों पर भी खासा दबाव है। इस बार बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में कई परिवर्तन किए गए हैं। जिसके चलते बच्चे नकल नहीं कर सकेंगे और न ही कोई माफिया नकल कराने के नाम पर लोगों से ठगी कर सकेगा। इस बार होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों का खासा योगदान है। जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ऐसे में यदि परीक्षार्थी या शिक्षक नकल करते-कराते पकड़े जाते हैं तो उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
बीते वर्ष के मुकाबले कम हैं परीक्षा केंद्र
इस बार जिले में बीते वर्ष के मुकाबले कम संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 59 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से इस बार की गई तैयारियों में खासा तब्दीलियां की गई हैं। इस बार जिले में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 05 राजकीय, 33 शासकीय और 40 अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
छह सचल करेंगे छापेमारी
बोर्ड परीक्षा में इस बार भी छह सचल दल छापेमारी करेंगे। इस बार शासन के निर्देश पर जिले में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिसमें एक ऑनलाइन कंट्रोल रूम जो सीधे बोर्ड ऑफिस को रिपोर्ट देगा। इसके साथ ही दूसरा जिला स्तर पर हस्तलिखित रिपोर्ट को तैयार करेगा। सचल दलों के लिए शिक्षकों का चिह्निकरण हो रहा है।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में नकल किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए निर्देश दिए हैं। जिसका गंभीरता से पालन किया जाएगा।
राममूरत, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।