घर में बैठ जाओ वरना चालान संग मुकदमा भी करेंगे
लोग मान नहीं रहे और पुलिस कर्मी हैरान हो गये। कोरोना काल में लोग संक्रमित हो रहे और जान गवां रहे हैं, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग घरों में रुकना...
लोग मान नहीं रहे और पुलिस कर्मी हैरान हो गये। कोरोना काल में लोग संक्रमित हो रहे और जान गवां रहे हैं, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग घरों में रुकना नहीं चाहते हैं। पिछले तीन दिन से सड़क पर फुलफार्म में आये सीओ ने घूमने वालों के पेंच कसने शुरू कर दी है। सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोककर जमकर क्लास लगाई और बोले घर में बैठ जाओ, नहीं मानोगे तो चालान संग मुकदमा लिख दूंगा।
शुक्रवार को शहर में सड़कों पर पुलिस आ गई। पुलिस जनता को सबक सिखाने के लिये लगातार अभियान चला रही हैं इसके बाद भी समाज के लोग मानने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को अभियान के दौरान लावेला चौक, छह सड़का, जामा मस्जिद रोड़, कबूलपुरा सहित कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया और घूमने वाले लोगों को घरों में बिठाया है। वहीं जो दुकानें खुलीं थीं वह बंद कराई हैं और कहा कि घर पर रहो तभी कोरोना से बच पायेंगे, कोरोना काल चल रहा है इसके बाद भी आप लोग घूम रहे हैं। उन्होंने छह सड़का पर तमाम लोगों के चालान काटे हैं।
गलियों में दौड़ाई चीता
कोतवाल ने संबधित इलाके की प्रत्येक चीता को साफ निर्देश दे दिये हैं कि वह दिन भर संबधित इलाके की गलियों में चीता को दौड़ाते रहें। चीता ने गलियों की दुकानों को बंद कराया है और दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर दुकानें खोलीं तो कार्रवाई की जायेगी।
तहसील क्षेत्रों में भी यही हाल
जिला मुख्यालय संग तहसील क्षेत्रों में भी यही हाल हैं। बिसौली, सहसवान, बिल्सी, दातागंज, उझानी इलाके में कमोवेश यही हाल है। मुख्य बाजार हो या फिर गली कूंचों का, सुबह से ही खोल लिया जाता है। पुलिस जब तक सक्रिय हो पाये तब तक लोगों का झुंड खरीदारी करके निकल जाता है। इसके बाद दिन भी पुलिस व लोगों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।