कुत्तों के हमले में काले हिरण की मौत
ओमी नगला गांव के पास एक बीमार काले हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वन्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हिरण का पीएम कराया। डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि हिरण की मौत बीमारी से हुई...
क्षेत्र के ओमी नगला गांव के पास एक बीमार काले हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे वन्य कर्मियों ने हिरण का पीएम कराया। गुरुवार के लिए ओमी नगला गांव के पास हिरण घायल अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने उसकी सूचना वन दरोगा अशोक कुमार को दी। उन्हें पहुंचने में लगभग दो घंटे का समय लग गया। जब तक वन विभाग की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तब तक हिरण की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद कर्मचारी हिरण का शव लेकर पशु अस्पताल पर गए और पोस्टमार्टम कराया। डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि हिरण की मौत बीमारी से हुई है। एक दो जगह पर कुत्तों के मुंह मारने के जख्म भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।