अमरनाथ में जाने से पहले बिरूआबाड़ी मंदिर में भंडारा
Badaun News - श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति ने अमरनाथ यात्रा से पूर्व बिरूआबाड़ी मंदिर में भोले नाथ बाबा बर्फानी का रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा हर वर्ष अमरनाथ यात्रा से पहले आयोजित किया...

श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा में 19 वां भंडारा लगाने से पूर्व रविवार को बिरूआबाड़ी मंदिर में भोले नाथ बाबा बर्फानी का रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत कन्या भोज के बाद हुयी। समिति के संरक्षक संजय पाराशरी, प्रधान तुषार पाराशरी ने बताया कि बताया प्रत्येक वर्ष अमरनाथ यात्रा जाने से पूर्व जिले में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और भंडारे का आयोजन होता है। जनरल सेक्रेटरी शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि विगत 18 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री अमरनाथ की यात्रा में भंडारे का आयोजन करने से पूर्व बिरूआबाड़ी मंदिर पर श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति द्वारा भंडारा कराया गया।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, मुख्य यजमान सूर्य प्रकाश वैश्य, अतुल नंदन, राजीव कश्यप, राकेश बरेली, राजीव वैश्य, डॉ. नेत्रपाल, इंतजार हुसैन, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, राहुल चौबे, अमन गोयल, अनुराग कश्यप, सभासद श्याम साहू, जया साहू , मनोज गुप्ता बिट्टन, नम्रता शर्मा, रितु शर्मा, अन्नू पंडित, विजेंद्र पाल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।