Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंShopkeepers Clash Over Jalebi Price Boiling Syrup Thrown Two Injured

जलेबी को मोलभाव को भिड़े दुकानदार, खौलती चाश्नी डाली

जलेबी के दाम पर बहस के दौरान दो दुकानदारों में झगड़ा हो गया। एक दुकानदार ने दूसरे पर खौलती चाशनी फेंक दी, जिससे वह झुलस गया। दूसरे दुकानदार ने उसके भाई के सिर में चोट पहुंचाई। दोनों भाइयों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 29 Aug 2024 01:57 AM
share Share

जलेबी के मोलभाव को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। बौखलाए दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के ऊपर खौलती हुई चाशनी फेंक दी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जबकि आरोपी दुकानदार ने उसके बड़े भाई के सिर में कछला मारकर घायल कर दिया। दोनो भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के वार्ड संख्या चार में रहने वाले 32 वर्षीय सतीश व उसके छोटे भाई 28 वर्षीय कुंवरपाल ने गांव में चल रहे जन्माष्टमी के मेले में शिकंजी व छोले भटूरे की दुकान लगा रखी है। सतीश ने बताया कि बुधवार शाम वह मेले में लगी जलेबी की दुकान से जलेबी खरीदने गया था। जहां रेट को लेकर उसकी दूसरे दुकानदार से कहासुनी होने लगी। इसी दौरान जलेबी की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने उसके सिर पर करछला मारकर घायल कर दिया। जबकि उसके छोटे भाई कुंवरपाल के ऊपर खौलती हुई जलेबी की चाशनी फेंक दी। जिसमें उसके सिर में चोट आई है और भाई गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दोनों भाइयो को लेकर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों भाईयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें