झांकियों के साथ धूम धाम से निकली शिव बारात
उझानी में सावन की शिवतेरस के अवसर पर बैंडबाजों और मनमोहक देव झांकियों के साथ भगवान भोले नाथ की बारात निकाली गई। बारात का दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बारात का समापन महाआरती के साथ हुआ।
उझानी। नगर में सावन की शिवतेरस के उपलक्ष्य में बैंडबाजों संग मनमोहक देव झांकियों के साथ भगवान भोले नाथ की बारात निकाली गई। बारात का जगह-जगह दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बारात नगर की पुरानी अनाज मंडी शिव मंदिर से शुभारंभ होकर बैंड बाजों और भूत प्रेत स्वरूप और देव झांकियों के साथ मंडी से लिंक रोड, से कछला मार्ग, से बिल्सी मार्ग, घंटाघर होती हुई रेलवे रोड से पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचकर महाआरती के साथ संपन्न हुई। बारात में मंदिर समिति की ओर से व्यापारी नेता राज कुमार बंसल, गौशाला कमेटी के अध्यक्ष रतन जिंदल, राम लीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वाष्र्णेय बॉबी, विश्नू गोयल, राजेश गुप्ता, राहुल वाष्र्णेय, गणेश गुप्ता, राजीव गुप्ता,अभिषेक बंसल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।