बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवती का सिर फटा
Badaun News - आसफपुर, संवाददाता। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर से चंदौसी मार्ग पर गांव नगला जैत के पास दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस

आसफपुर, संवाददाता।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर से चंदौसी मार्ग पर गांव नगला जैत के पास दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार युवती का सिर फूट गया। घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हादसा में युवती नेहा 20 वर्ष पुत्री तस्बर घायल हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार भी मामूली रूप से घायल हो हुआ है। पुलिस घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवती नेहा थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव ब्यौर की के रहने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।