Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंSeventy police station seated due to infection crowds fearless on the streets

संक्रमण से सहमी पुलिस थानों में बैठी, सड़कों पर बेखौफ भीड़

जिलेभर में बैंकों से लेकर बाजार तक कर्फ्यू बेमाने साबित हो रहा बाजार तक कर्फ्यू बेमाने साबित हो रहा शहर समेत तहसील मुख्यालयों का हाल बुरा, अफसरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 18 May 2021 03:21 AM
share Share

बदायूं। संवाददाता

जिले में कोरोना कर्फ्यू बेमाने साबित हो रहा है। बाजार के हालात देखकर यह नहीं लग रहा कि माहौल कोरोना कर्फ्यू का है। हालत यह हैं कि लोग खरीदारी के नाम पर बेखौफ सड़कों पर हैं। अफसरों को भीड़ दिख रही न ही पुलिस को। सोमवार को हालत यह थे कि लग ही नहीं रहा था कि कोरोना कर्फ्यू है। सड़कों पर सिर्फ लोग ही लोग। न सामाजिक दूरी न ही मास्क का उपयोग। बाजारों में भीड़ को न कोई रोकने वाला न ही टोंकने वाला। कुल मिलाकर कहा जाये, जिले भर में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। सीओ के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष के दुकानदार भाई की झड़प के बाद पुलिस ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया।

लखनपुर में बैंक पर जुटी भीड़

गांव लखनपुर में स्थित बैंक सोमवार को खुली तो वहां लेनदेन करने वाले ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गई, दोपहर होने तक हालात बदतर हो गये। बैंक में सामाजिक दूरी नाम की गाइडलाइन का नामोनिशान नहीं था। गांव में कोरोना संक्रमित हैं, बैंक भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। बैंक खुली तो सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराया जा सका।

उझानी में सुचारू हुआ ई रिक्शा का संचालन

उझानी। कर्फ्यू में घरों से निकलने पर पाबंदी है लेकिन उझानी में हालात बिल्कुल बेकाबू हैं। आलम यह है कि पुलिस ने इतनी ढिलाई बरती है कि ई रिक्शा चालक भी बाजार में सवारियां ढोने के लिए बाजार में उमड़ने लगते हैं। एकाध नहीं बल्कि सामान्य दिनों की तरह लाइन लगाकर सवारियां एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जा रही हैं।

जहां जिसकी मर्जी वहां घूमे, भरकर चलीं सड़क

बदायूं। शहर में कहने को तो हर चौराहे पर पिकैटिंग तैनात की गयी है लेकिन पिकैट पर बैठे पुलिसकर्मी भीड़ को रोकने-टोकने का काम कर रहे हैं, ऐसा यहां के हालात देख मालूम नहीं पड़ता। शहर के गोपीचौक से लेकर खैराती चौक व सब्जी मंडी के अलावा मुख्य बाजार में आम दिनों की तरह भीड़ दुकानों पर उमड़ रही है। कोई मास्क लगाकर घूम रहा है तो कोई बिना मास्क के ही सड़कों पर उतर आता है। बाइकर्स भी लगातार यहां से वहां दौड़ते दिखते हैं। सामाजिक दूरी का किसी स्तर पर पालन नहीं हो रहा है। हालत यह थे कि जहां जिसकी मर्जी वहीं घूम रहा। बाजार में खरीदारी के नाम पर सड़कें लोगों की भीड़ से भरकर चलीं।

यहां बेअसर हुआ कर्फ्यू

उझानी। यहां के हालात भी शहर से अलग नहीं हैं। यहां कर्फ्यू पूरी तरह बेअसर साबित हो रहा है। बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ जुट रही है न तो व्यापारी ही कोई मानक तय कर रहे हैं और ग्राहकों को तो कोई खौफ ही नहीं रहा है।

सहसवान में सब खुला, चाट के ठेले पर चटकारे

सहसवान। नगर में किराना के साथ ही अन्य दुकानें भी खुलने लगी हैं। यहां तक कि सब्जी व फलों के अलावा चाटपकौड़ी के ठेले भी लग रहे हैं और लोग भी बिना डरे इन बाजारू व्यंजनों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। दूर-दूर तक पुलिस की पेट्रोलिंग या पिकैटिंग व्यवस्था नहीं दिखती।

बिल्सी में आपाधापी का माहौल

बिल्सी में भी कहने को तो बंदी है लेकिन यह सब केवल रिकार्ड में ही चल रहा है। बाजार के हालात काफी बदतर हैं और यहां लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। कोई रोकने-टोकने या सुनने वाला नहीं है। केवल आपाधापी का माहौल पूरे दिन बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें