Server Failure at District Hospital Causes Delays in Patient Testing Amid Rising Illnesses सर्वर की दिक्कत से जिला अस्पताल में जांच प्रभावित, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsServer Failure at District Hospital Causes Delays in Patient Testing Amid Rising Illnesses

सर्वर की दिक्कत से जिला अस्पताल में जांच प्रभावित

Badaun News - बदलते मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन जिला पुरुष अस्पताल में पैथलाजी जांच लैब का सर्वर फेल हो गया। इससे 300 से अधिक मरीज बिना जांच के वापस लौट गए। मरीजों को दोबारा आना पड़ेगा और सर्वर ठीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
सर्वर की दिक्कत से जिला अस्पताल में जांच प्रभावित

बदलते मौसम में जहां मरीजों की संख्या बड़ी है तो वहीं सर्वर दिक्कत दे गया है। जिसकी वजह से मरीज उपचार लेकर तो चले गए लेकिन मरीजों की जांच नहीं हो सकी है। मरीजों को बिना जांच के वापस जाना पड़ा है। मरीजों को अब जांच के लिए दोबारा आना होगा। इससे मरीजों को काफी दिक्कत झेलना पड़ा है। मंगलवार को जिला पुरुष अस्पताल में पैथलाजी जांच लैब का सर्वेर फेल रहा है। यह सर्वर मुरादाबाद की एक कंपनी के माध्यम से चलता है सर्वर फेल हो गया तो फिर जांच केंद्र पर पंजीकरण में दिक्कत आ गई और जांच रिपोर्ट अपडेट व अपलोड करने में दिक्कत हुई है। मंगलवार को 1200 के पार ओपीडी रही इसी बीच करीब 300 से अधिक मरीजों की जांच लिखी गई। जिसमें 12 बजे तक सर्वर चला तो करीब 150 मरीजों के पंजीकरण व जांच हो गई इसके बाद सर्वर अचानक से रुक गया और फिर मरीज दोपहर में दो बजे तक इंतजार करते रहे। करीब 150 से अधिक मरीजों को वापस जाना पड़ा है। मरीजों का कहना है कि घंटों इंतजार कराया फिर कह दिया कि सर्वर काम नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि सर्वर ठीक होने में दो दिन का समय लगेगा।

सर्वेर की दिक्कत किसी भी समय हो सकती है जानकारी मिलने पर शिकायत दर्ज करा दी है। उम्मीद है बुधवार तक ठीक हो जायेगा और जांच प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। सर्वर की दिक्कत का लेना-देना स्थानीय स्तर पर नहीं है।

डॉ. कप्तान सिंह यादव, सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।