Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSerious Allegations of Assault and Harassment in Land Dispute Case

दो मामलों में घर में घुसकर मारपीट वर छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज

Badaun News - जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। पीड़ित महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौच, मारपीट की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 28 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
दो मामलों में घर में घुसकर मारपीट वर छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित महिलाओं ने थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि दबंग प्रवृत्ति के लोग जबरन घर में घुसे और मारपीट के साथ छेड़छाड़ की। पहली शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया, गाली-गलौच की, मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, दूसरी शिकायत में एक अन्य महिला ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उसके बेटे के साथ गंभीर मारपीट की गई और उसे भी शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी गई। दोनों मामलों में पीड़ितों ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस पर प्रभाव में आकर शिकायत दर्ज न करने का भी आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें