पूर्ति निरीक्षक पर रिश्वतखोरी का आरोप
Badaun News - ब्लाक सलारपुर के गांव रसूलपुर के कोटेदार अजय पाल सिंह ने डीएम को शिकायत पत्र दिया है। इसमें पूर्ति निरीक्षक पर 50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है। पीड़ित ने कहा कि निरीक्षक ने 20 हजार ले लिए और बाकी...
ब्लाक सलारपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कोटेदार अजय पाल सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें पूर्ति निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाये हैं। शिकायती पत्र के अनुसार 21 सितंबर को गांव के खुशीराम ने तहसील सदर में एसडीएम से शिकायत की थी, जिसकी जांच तहसील सदर के पूर्ति निरीक्षक को दी। आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक ने आफिस बुलाकर 50 हजार की डिमांड की गई। बोले व्यवस्था करो यहीं निपटा दूंगा। दबाव बनाकर 20 हजार तत्काल ले लिये, अब शेष बचे हुए पैसों के लेने के लिए वह लगातार फोन करके दबाव बना रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसा नहीं दिये तो कार्रवाई की जायेगी। पीड़ित ने डीएम से जांच कर न्याय मांगा है और पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।