बा स्कूलों की छात्राओं को सिखाएं जाएंगे जूडो कराटे
Badaun News - बदायूं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को जूडे कराटे सिखाने के लिए शासन ने आदेश दिया है। बीएसए ने तीन कोच नामित किए हैं, जो छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सिखाएंगे। यह...
बदायूं, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जूडे कराटे सिखाए जाएंगे। इस संबंध में शासन ने बीएसए को आदेश दिया है। इसके बाद बीएसए ने छात्राओं के लिए जूडे कराटे सिखाने के लिए कोच नामित किए हैं। ये कोच अलग-अलग समय पर बा स्कूलों में जाकर छात्राओं को जूडे कराटे सिखाने का काम करेंगे। जिले में 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें तीन स्कूल नगर क्षेत्र में स्थापित हैं। इन सभी स्कूलों में गरीब परिवार की बेटियों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा दी जा रही है। बा स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा की दृष्टि से जूडो कराटे सिखाने के निर्देश शासन ने दिए है। इस क्रम में बीएसए ने छात्राओं को जूडे कराटे सिखाने की तैयारी कर ली है। बीएसए के द्वारा जनपद स्तर पर जूडो कराटे के तीन कोच नामित किए गये हैं। ये कोच प्रतिदिन अलग-अलग कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अलग-अलग समय पर पहुंचकर छात्राओं को जूडो कराटे सिखाने का कार्य करेंगे। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को जूडो कराटे सिखाए जाएंगे। इसके लिए तीन कोच को नामित किया है। छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण खुले एवं स्वच्छ सुरक्षित वातावरण में कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।