Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंSDM raid at Dundapur purchasing center secretary ran from the spot

दूंदपुर क्रय केंद्र पर एसडीएम का छापा, सचिव मौके से भागा

साधन सहकारी समिति दूंदपुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर अवैध रूप से वसूली की शिकायत पर एसडीएम ने छापा मारा तो सचिव वारदाना रजिस्टर समेत तमाम अभिलेख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 12 May 2021 03:21 AM
share Share

बिसौली/आसफपुर। साधन सहकारी समिति दूंदपुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर अवैध रूप से वसूली की शिकायत पर एसडीएम ने छापा मारा तो सचिव वारदाना रजिस्टर समेत तमाम अभिलेख लेकर मौके से भाग निकला। मौके पर मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्याम सिंह से एसडीएम ने तौल को लेकर अवैध रूप से वसूली के बारे में पूछताछ तो वह कोई उत्तर नहीं दे पाया। वसूली संबंधी रिकॉर्डिंग एसडीएम को ग्रामीणों ने सुनवाई। रिकॉर्डिंग में कर्मचारी किसानों से प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद पर 60 रुपये खर्चे के मांग करा है। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी है।

ब्लाक आसफपुर के गांव दूंदपुर साधन सहकारी समिति के गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों के साथ अवैध रूप से वसूली और तौल न करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। किसानों का आरोप है कि यहां तैनात सचिव अनेकपाल सिंह केंद्र पर कभी कभार ही आते हैं। उसने यहां अपने कुछ गुर्गों को वसूली करने के लिए छोड़ रखे हैं। ये लोग किसानों का उत्पीड़न करते हैं कि टोकन मिलने के कई कई दिनों तक उनकी तौल नहीं कराई जाती। कभी लेबर न होने का बहाना किया जाता है तो कभी वारदाना न होने की बात कहकर टहलाया जा रहा है। आरोप है कि केंद्र पर गेंहू माफियाओं और बिचौलियों की गेंहू खरीद बराबर चलती रहती है। एसडीएम महिपाल सिंह ने कृषक रजिस्टर जब्त कर लिया है। एसडीएम ने बाताया कि अवैध वसूली शिकायतें मिलीं जिस पर उन्होंने छापामारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें