Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSchool-Level Sports Competition Lucky and Kajal Shine in Sprint Suraj and Neetu Excel in High Jump

फर्राटा दौड़ में लकी और काजल ने बाजी मारी

Badaun News - उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में फर्राटा दौड़ में बालक वर्ग में लकी और बालिका वर्ग में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में सूरज और नीतू ने बाजी मारी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 1 Sep 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फर्राटा दौड़ में बालक वर्ग में लकी और बालिका वर्ग में काजल ने बाजी मारी। जबकि ऊंची कूद में सूरज और नीतू प्रथम स्थान पर रहे l पहले दिन कक्षा छह के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिताएं हुई l प्रतियोगिताओं का शुभारंभ इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता सिंह ने किया l उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है l खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है l इस बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालक वर्ग 50 मीटर फर्राटा दौड़ में लकी प्रथम अनिकेश द्वितीय, बालिका वर्ग में काजल प्रथम और शिवानी द्वितीय स्थान पर रही l 100 मीटर दौड़ में सागर प्रथम अर्जुन गौतम देती है बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम प्रतिज्ञा द्वितीय स्थान पर रही l 150 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सूरज प्रथम लकी द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में नीतू प्रथम और डोली द्वितीय स्थान पर रही l ऊंची कूद में सूरज प्रथम सागर द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में नीतू प्रथम ज्योति द्वितीय और नीलू तृतीय स्थान पर रही l कबड्डी बालक वर्ग में सूरज और बालिका वर्ग में नीतू के टीम प्रथम रही l बालिका बड़की खो खो प्रतियोगिता में नीतू की टीम प्रथम रही l इस मौके पर शिक्षा का संगीता रस्तोगी, प्रतिभा सिंह, श्वेता गुप्ता, शिक्षक राजीव कुमार, अनुदेशक करुणेश, मिथलेश और कुसुम आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें