सरकारी भवनों से लेकर गलियों तक सेनिटाइजेशन
कोरोना कर्फ्यू के बीच कोरोना को खत्म करने के लिये सफाई कार्य एवं सेनिटाइजेशन किया गया है। अभियान लगातार तीन दिनों तक चलेगा, पहले दिन जिले भर में...
बदायूं। कोरोना कर्फ्यू के बीच कोरोना को खत्म करने के लिये सफाई कार्य एवं सेनिटाइजेशन किया गया है। अभियान लगातार तीन दिनों तक चलेगा, पहले दिन जिले भर में सेनिटाइजेशन और सफाई अभियान चलाया गया। कोरोना काल में कोरोना की चैन खत्म करने के लिये सेनिटाइजेशन सरकारी बिल्डिंगों से लेकर मुख्य मार्गों व सड़क किनारे बिल्डिंगों पर किया गया है।
शनिवार को शहर नगर पालिका क्षेत्र एवं देहात की नगर पंचायत व नगर पालिकाओं द्वारा सफाई अभिायन चलाया गया। साथ ही सेनिटाइजेशन भी किया गया है। शहर में फायर स्टेशन की टीम व नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाया है। फायर स्टेशन की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के अलावा जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल के साथ ही कलक्ट्रेट, विकास भवन व अन्य बिल्डिंगों पर छिड़काव किया है। टीम ने बिल्डिंगों को पूरी तरह से सेनिटाइजेशन कर दिया है। कोरोना के वायरस को नष्ट करने के लिये फायर टीम ने काफी मेहनत की है। वहीं नगर पालिका की टीमों ने भी शहर के प्रमुख मार्गों एवं गलियों में ट्रैक्टर से मशीन को ले जाकर सेनिटाइजेशन का कार्य किया है।
सेनिटाइज किये गये मतगणना स्थल
जिले में रविवार एक मई को 14 स्थानों पर मतगणना की जायेगी। सालारपुर और जगत ब्लाक की मतगणना शहर के मंडी समिति में की जायेगी, इसको लेकर शनिवार को एक दिन पहले भी मतगणना स्थल को सेनिटाइजेशन किया गया है। शहर की मंडी समिति को मंडी सचिव और नगर पालिका की टीम के द्वारा सेनिटाइजेशन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।