सिलेंडर में लगी आग, बाबा झुलसे
Badaun News - गांव जरारा के मंदिर में साधु बाबा गंभीर रूप से झुलस गए जब उन्होंने चाय बनाने के लिए माचिस जलाई। इससे गैस सिलेंडर में आग लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत आग पर काबू पाया और बाबा को सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 9 Nov 2024 01:54 AM
क्षेत्र के गांव जरारा में स्थित एक मंदिर पर लंबे समय से एक साधु बाबा रहते हैं। गुरुवार को काफी संख्या में मंदिर पर ग्रामीण एकत्र थे। इसी दौरान बाबा चाय बनाने के लगे। गैस जलाने के लिए जैसे ही बाबा ने माचिस जलाई। तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसमें बाबा गंभीर रुप से झुलस गए। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एंबूलेंस को बुलाकर बाबा को सीएचसी पर भिजवाया। जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।