मेला ककोड़ा को लेकर रूट डायवर्जन लागू
Badaun News - रूहेलखंड मिनीकुंभ मेला ककोड़ा के लिए पुलिस और प्रशासन ने तीन दिन का रूट डायवर्जन लागू किया है। श्रद्धालुओं की सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बदायूं से कादरचौक मार्ग पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया...
रूहेलखंड मिनीकुंभ मेला ककोड़ा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने रूट डावर्जन लागू कर दिया है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। बदायूं से कादरचौक मार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बन सके। इसके लिए तीन दिन का रूट डायवर्जन प्लान जारी करते हुए लागू भी करा दिया गया है। क्योंकि तीन दिन तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। बुधवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मेला ककोड़ा को लेकर रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। उन्होंने एसएसपी कासगंज को रूट डायवर्जन में मेला ककोड़ा को लेकर सहयोग करने को पत्र लिखा है। जिस पर डीएम निधि श्रीवास्तव ने बदायूं-कासगंज पुलिस को रूट डायवर्जन चार्ट प्लान के अनुसार तत्काल लागू कराने को निर्देशित किया है। रूट डायवर्जन व्यवस्था को लेकर किये गये पत्राचार के अनुसार मेला मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था को भारी वाहनों का डायवर्जन जनपद स्तर पर किया जा रहा है, जो की 13 नवंबर बुधवार को सुबह आठ बजे से शुरू किया गया है और आगामी 16 नवंबर की रात्रि आठ बजे तक लागू रहेगा। मगर यह रूट डायवर्जन मेला ककोड़ा में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों पर लागू नहीं किया जायेगा। बाकी भारी वाहनों पर लागू रहेगा।
यह रहेगा रूट डायर्वजन
रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार जनपद बदायूं की ओर से कादरचौक होकर गंजडुंडवारा, अलीगंज, मैनपुरी की ओर जाने वाले हल्के व भारी वाहन जनपद बदायूं से उझानी, कासगंज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं मैनपुरी, गंजडुंडवारा की ओर से बदायूं आने वाले हल्के व भारी वाहन गंजडुंडवारा से सहावर, कासगंज, उझानी होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।