Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRobbery in Punjab Thieves Break Into Home and Steal Cash and Jewelry

पंजाब से लौटे पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी चोरी की तहरीर

Badaun News - बुधवार रात को चोरों ने पंजाब में एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, जो मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 4 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on

बुधवार रात चोर बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी में पंजाब से घर पहुंचे पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जरीफनगर के गांव भोगाजीत नगलिया निवासी गुच्छन पुत्र नत्थू का गांव में एक मकान है। जिसमें तीनों भाइयों के अलग-अलग कमरे हैं। कुछ दिन पहले तीनों भाई घर में ताला डालकर मेहनत मजदूरी करने पंजाब चले गए थे। जबकि उनकी मां गांव के दूसरे मकान में रहती हैं। बुधवार की रात चोरों ने उनके घर के मेनगेट का ताला तोड़ दिया और घर में दाखिल हो गए। इसके बाद चोरों ने कमरों को खंगालना शुरू कर दिया। चोरो ने पहले एक कमरे का ताला तोड़कर वहां बक्से में रखे एक जोड़ी सोने के कुंडल,सोने की अंगूठी,सोने की लौंग,चांदी की पाजेब,चांदी पेंडल व 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोर दूसरे कमरे में दाखिल हुए। चोरों ने दूसरे कमरे में रखी चांदी की हंसली,खड़ुआ चोरी कर लिए। तीसरे कमरे से चोर पीतल के बर्तन व चांदी का नेकलस आदि सामान चोरी कर ले गए। सुबह को पीड़ितों की मां उठकर बेटों के मकान की तरफ गई तो मकान के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की जानकारी अपने बेटों को दी। जिस पर उनके बेटे गांव पहुंचे और शुक्रवार को घटना की तहरीर पुलिस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें